मुजफ्फरनगर में स्कूटी सवार का कटा ख 74 हजार का चालान #Muzaffarnagar #TrafficChallan #UPPolice #ViralNews #ScootyChallan
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक स्कूटी सवार का चालान सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गया, जब ट्रैफिक पुलिस ने उसका ₹20 लाख 74 हजार का चालान काट दिया। मामला वायरल होते ही जांच के बाद चालान की रकम घटाकर ₹4 हजार कर दी गई। जानकारी के अनुसार, जिस सब इंस्पेक्टर ने चालान भरा था, वह 207 एमवी सेक्शन दर्ज करना भूल गए, जिससे रकम इतनी बढ़ गई। अब मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। #gbntoday #Muzaffarnagar #TrafficChallan #UPPolice #ViralNews #ScootyChallan #TrafficRules #MuzaffarnagarNews #BreakingNews #FunnyNews #UPNews