गड़हनी: पड़रिया विद्यालय में 187 बच्चों को दिया गया बैग कीट
पड़रिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शुक्रवार दोपहर 3 बजे 187 छात्र छात्राओं के बीच बैग कीट का वितरण प्रधानाध्यापक के द्वारा किया गया। जिसमें एक से पांच क्लास में 141 व 6 से 8 क्लास में 46 बैग कीट का वितरण हुआ। बैग कीट में कॉपी व बैग होता है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि नामांकन के 80 प्रतिशत छात्र छात्राओं को कीट का वितरण कर दिया गया है।