भोगनीपुर: पुखरायां में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामतेज ने दुकानों और होटलों से खाद्य पदार्थ के सैंपल भरकर जांच के लिए भेजे
पुखरायां कस्बे में सोमवार दोपहर करीब 2 बजे खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामतेज ने छापेमारी कर खाद्य पदार्थ के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा। कस्बे के रवि किराना भंडार से जीरा, मेथी, पंचवटी स्वीट हाउस समेत कई दुकानों से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है वही खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दुकानदारों के लाइसेंस भी देखे।