कुलपहाड़: कुलपहाड़ में डीएम ने खाद की दुकान पर मारा छापा, अधिक रेट वसूलने पर जताई नाराजगी
किसानों की शिकायत पर जिलाधिकारी महोबा ने कुलपहाड़ में साहू खाद बीज भंडार पर अचानक छापा मारा। जांच के दौरान डीएम ने खाद का स्टॉक और वितरण रजिस्टर चेक कर किसानों से फोन पर रेट की जानकारी ली। किसानों ने बताया कि डीएपी की बोरी ₹1800 में बेची जा रही है। इस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए जिला कृषि अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए।लेखपाल की ड्यूटी लगाने को कहा।