बोकारो जिले के सेक्टर वन सिटी पार्क में आज रविवार को सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत पहलवान अखाड़ा का आयोजन किया गया है।समय लगभग साढ़े बारह बजे बताया गया की सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत सेक्टर वन सिटी पार्क, बोकारो में पहलवान अखाड़ा (कुश्ती) का आयोजन किया गया है, जो युवाओं को खेल और फिटनेस के लिए मंच देता है।