पीरटांड: पीरटांड़ के मधुबन में माले की बैठक, गिरिडीह-गांडेय में संगठन विस्तार और 13 नवंबर को धरने की तैयारी
पीरटांड़ प्रखंड के मधुबन में सोमवार को 4 बजे भाकपा माले की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रभारी पूरन महतो ने की। बैठक में जिला कमिटी के राजेश सिन्हा, कन्हाई पांडेय, मेहताब अली मिर्जा, अजीत राय समेत कई नेता मौजूद रहे। पूरन महतो ने कहा कि गिरिडीह और गांडेय विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यक्रमों को तेज़ी से विस्तार देना लक्ष्य है।