कुआकोण्डा: अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित दंतेवाड़ा कोषालय के सहायक ग्रेड 02 कर्मचारी को जारी किया गया कारण बताओ नोटिस
जिला कोषालय कार्यालय दंतेवाड़ा से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त कार्यालय में पदस्थ प्रदीप कुमार मारकण्डेय (सहायक ग्रेड 02) अपने लंबे समय से शासकीय कार्य से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहे है इस संबंध में उन्हें कारण बताओ सूचना (नोटिस) जारी किया गया है।कोषालय अधिकारी द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसा प्रदीप कुमार मारकण्डेय को पूर्व में बारंबार सूचित करने के पश्चात भी उ