घोसी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा खास मलिक टोला में गहना साफ करने वाले पाउडर बेचने वाले दो अज्ञात उच्चको ने बीते मंगलवार को एक महिला को झांसे में ले लाखो रुपये के सोने के आभूषण ले उड़े।जिसे लेकर महिला रोशनी खातून पत्नी इम्तियाज ने कोतवाली पुलिस को गुरुवार को तहरीर दिया है। पुलिस मामले में जाँच कर रही है।बाइक से आ रहे दो युवको की फुटेज घर के पास लगे कैमरे में है।