खंडवा: सोनखेड़ी में तीनकुंडी नाले पर ग्रामीणों ने श्रमदान से बढ़ाया जल संचय, मिशन अमृत संचय को मिली गति
कलेक्टर ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में जिलेभर में मिशन अमृत संचय अभियान तेजी पकड़ रहा है। इसी क्रम में हरसूद ब्लॉक के ग्राम सोनखेड़ी में तीनकुंडी नाले पर बोरीबंधान संरचना का निर्माण किया गया। यह जानकारी शनिवार दोपहर 1 बजे की है