बरेली: अमरावदकलां गांव में सागौन से भरी वैन गली में फंसी, ड्राइवर मौके से फरार
बाड़ी। सिंघोरी अभयारण्य क्षेत्र में अवैध जंगल कटाई लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार सोमवार की दरमियां देर रात लगभग 12:00 बजे के आसपास को अमरावदकलां गांव में सागौन से भरी एक वैन गली में फंस गई, जिसके बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।