कहरा: जनसेवा एक्सप्रेस में जगह न मिलने पर यात्रियों ने सीटों के ऊपर ही बना लिया झूला बेड
Kahara, Saharsa | Nov 10, 2025 देखिए ज़रा ये जुगाड़ सहरसा अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस में ट्रेन में जगह नहीं मिली तो यात्रियों ने सीटों के ऊपर लटकता हुआ लचकदार झूला बेड बना लिया कपड़े, रस्सी और थोड़ा सा हुनर बस, बन गया चलता-फिरता स्लीपर कोच ,कहते हैं जरूरत ही आविष्कार की जननी है और बिहार के लोगों का दिमाग जब चलता है,तो जुगाड़ की नई मिसाल बन जाती है