राजसमंद: पद नहीं, सेवा ही धर्म! राजसमंद के पार्षद रोहित मीणा ने पेश की संवेदनशीलता की अनूठी मिसाल
पद नहीं, सेवा ही धर्म! पार्षद रोहित मीणा ने पेश की संवेदनशीलता की अनूठी मिसाल,परिवारहीन मंगीलाल सालवी का किया अंतिम संस्कार। कांकरोली रेन बसेरा में कार्यरत मंगीलाल सालवी का स्वास्थ्य ख़राब होने के चलते 28 अक्टूबर की सुबह लगभग 7:00 बजे आकस्मिक निधन हो गया। मंगीलाल के परिवार में कोई सदस्य न होने के कारण उनके अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी का सवाल खड़ा हो गया था।