टिकारी: टिकारी नगर परिषद: रिकाबगंज मोहल्ला में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के अभियुक्त के घर चिपकाया इश्तेहार
Tikari, Gaya | Nov 21, 2025 टिकारी थाना अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र के रिकाबगंज मोहल्ला में शुक्रवार दोपहर 2 बजे पोक्सो एक्ट के आरोपी के घर न्यायालय से जारी इश्तेहार चिपकाया गया। टिकारी SHO चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि बीते 19 मई को पॉक्सों एक्ट अंतर्गत FIR दर्ज हुआ था। जिसके प्राथमिक अभियुक्त शिवा डोम पिता-गुडड्ड डोम के घर पर न्यायालय से निर्गत इश्तेहार का विधिवत तमिला किया गया है।