बिरौल: बिरौल में विधानसभा चुनाव नामांकन: छठे दिन छह प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया
बिरौल अनुमंडल मुख्यालय में गुरुवार को गौड़ा बौराम और कुशेश्वरस्थान सीटों से कुल छह प्रत्याशियों ने नामांकन किया। जन सुराज से डॉ. इफ्तेखार आलम व निर्दलीय श्याम सुंदर चौधरी (गौड़ा बौराम) और जदयू से अतिरेक कुमार, जन सुराज से शत्रुघ्न पासवान व निर्दलीय गंगा पासवान व अंजू देवी (कुशेशवर स्थान से