हम आपको बता दें कि आज दिनांक 22 दिसंबर 2025 दिन सोमवार को दोपहर 3:00 बजे खैरबार धान समिति केंद्र में धान की हेराफेरी करते कन्नी लाल नामक किसान के 200 बोरे धान को खाद्य विभाग ने जप्त करने की कारवाही किया हैं। आपको बता दे कि इन दिनों जिले सहित पूरे छत्तीसगढ़ में धान की खरीदी की जा रही है ।