खूंटपानी: दोपाई में आदिवासी जागृति मंच ने स्व. देवेन्द्र नाथ सामंत का जन्मदिवस मनाया
खूंटपानी प्रखंड के अंतर्गत दोपाई मे आदिवासी जागृति मंच की ओर से स्व देवेंद्र नाथ सामांत का जन्मदिवस मनाया गया. लोगों ने बारी- बारी से स्व देवेंद्र नाथ सामांत के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही संविधान सभा का भी आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कोल्हान रक्षा संघ के अध्यक्ष दिबार जोंको एवं सभी कार्यकारिणी सदस्य को आमंत्रित किया गया था. इ