चिनिया: डोल गांव कीचड़ में तब्दील, बीमारों को खटिया पर ले जाना पड़ता था, समाजसेवी लाल गुप्ता बने मसीहा
Chinia, Garhwa | Sep 20, 2025 गढ़वा जिले के चिनीयां थाना क्षेत्र के डोल गांव की हालत ऐसी हो गई थी कि मानो पूरा गांव दलदल में फंस गया हो। गांव की सभी सड़कें कीचड़ में तब्दील हो गई थीं, जिससे आम लोगों का आना-जाना बेहद मुश्किल हो गया था। हालात इतने खराब थे कि अगर कोई बीमार पड़ जाता तो उसे खटिया पर उठाकर करीब 2से 3 किलोमीटर दूर मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ता था। ग्रामीणों का कहना है कि आजादी ..