हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने नहर पटरी से दबोचा चरस तस्कर, 485 ग्राम चरस बरामद, बुग्गावाला से तस्करी करने हरिद्वार पहुंचा
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने नहर पटरी से एक चरस तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम सचिन है जो बुग्गावाला का रहने वाला है। दूरस्थ क्षेत्र से आरोपी चरस की तस्करी करने हरिद्वार पहुंचा था लेकिन उससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।