खालवा: खालवा विकासखंड में खस्ताहाल टायरों से चल रही 108 एम्बुलेंस, लापरवाही पड़ सकती है भारी
मरीज को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य शासन करोड़ों रुपए खर्च कर 108 एंबुलेंस सेसंचालित रही है लेकिन ठेकेदार व जिम्मेदारों की लापरवाही से यह सेवा अब मरीज के लिए जोखिम बनती जा रही है खालवा विकासखंड में संचालित 108 एंबुलेंस के टायर की हालत बहुत खराब बताई जा रही है।कई वाहनों के टायर से तार तक निकल आए हैं।लेकिन जिम्मेदार लापरवाह बने हुए हैं।