इमामगंज: रानीगंज मार्केट में सड़क पर वाहन पार्क करने वाले चालकों से थाना व अंचल ने वसूला जुर्माना
Imamganj, Gaya | Jan 7, 2026 इमामगंज नगर पंचायत के रानीगंज बाज़ार में अंचलाधिकारी सुकेश कुमार एवं थाना के SI पवन कुमार के नेतृत्व में जाम की समस्या से निदान के लिए वाहन चालकों से वसूला गया जुर्माना। आपको बतादें की टोटो और ऑटो चालकों द्वारा बीच बाज़ार में ही वाहन रोकर सवारी को उतार चढ़ाव शुरू कर दिया जाता है। साथ ही कार चालक भी सड़क किनारे ही वाहन पार्क कर मार्केटिंग के लिए चले जाते है।