कौड़िहार ब्लॉक के अंतर्गत कई गांवों को जोड़ने वाली सड़क की हालत जर्जर हो गई है। सड़क पर गड्ढे होने और डंपरों द्वारा डाली गई मिट्टी के कारण उड़ने वाली धूल से राहगीर और स्थानीय लोग परेशान हैं। लोगों ने सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।यह सड़क अकबरपुर उर्फ गंगागंज, मलिकपुर टेकरी वाया हथिगहां और कासिमपुर जुड़ा उर्फ मूसेपुर गांवों को जोड़ती है।