हरसूद: इंदौर एवं खरगोन के भजन गायकों ने नया हरसूद में रात 3 बजे तक बांधे रखा समां
खाटू नरेश श्याम बाबा के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बुधवार रात में जय माताजी महोत्सव समिति नया हरसूद द्वारा माताजी प्रांगण नया हरसूद में श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम बुधवार रात 9 बजे के लगभग प्रारंभ हो गया था जो रात करीब 3 बजे तक चला। इंदौर की गायिका जिया परमार एवं खरगोन के गायक संदेश राही के भजनों ने देर रात तक समां बांधे रखा।