पेटलावद: आबकारी विभाग ने ग्राम महवड़ीपाड़ा से ₹47880 की अवैध शराब की जब्त, बड़ी कार्रवाई
आज दिनांक 10 नवंबर को शाम 5 बजे पेटलावद आबकारी विभाग द्वारा मुखबिर की सूचना पर पेटलावद के ग्राम महवड़ीपाड़ा में सुभाष मुनिया नामक व्यक्ति के घर से तलाशी लेते हुए कुल 13 पेटी अवैध शराब की जप्त की गई। वहीं आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीबद किया गया है। जप्त की गई शराब की कीमत 47880 रुपए बताई गई है। आरोपी मोके से फरार हो गया।