इस्लामनगर अलीगंज: बदलो सरकार, बचाओ बिहार के संकल्प के साथ जमुई में भाकपा की शीर्ष कमेटी की बैठक आयोजित
भाकपा जिला कार्यालय में मंगलवार को जिला परिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। जिला की ओर से सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र लड़ने राज्य केंद्र को प्रस्ताव पारित कर लिखित रूप से भेजा गया। उक्त जानकारी 9 बजे दी गई। बताया गया कि राज्य की ओर से जो भी निर्देश आएगा जमुई पार्टी उसका पालन करेगी।