मंडी: सरकाघाट कल्याण सभा मंडी ने आपदा पीड़ित परिवारों की की सहायता
Mandi, Mandi | Oct 7, 2025 सरकाघाट कल्याण सभा मंडी ने सरकाघाट क्षेत्र के स्याठी गाँव के उन 7 परिवारों को, जिन्होंने हालिया आपदा में अपने घर खो दिए थे, मानवीय संवेदना के रूप में कुल ₹35,000/- की सहायता राशि भेंट की।इसी के साथ, जेल रोड क्षेत्र में आई बाढ़ से प्रभावित श्रीमती कृष्णा देवी के परिवार को हुए नुकसान की भरपाई हेतु सभा की ओर से ₹10,000/- की सहायता राशि प्रदान की गई।