पत्थलगांव: आंत में छेद से पीड़ित मरीज का सफल ऑपरेशन, एजी अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राप्त की बड़ी सफलता
जशपुर जिले के लाखझार स्थित औघोरेश्वर गुरुदेव अस्पताल में आंत में छेद की समस्या का ग्रसित मरीज को सफल इलाज कर उसका जान बचाया गया। शनिवार की शाम 5 बजे पत्थलगांव स्थित एजी अस्पताल के चिकित्सकों ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे लांजियापारा निवासी हीरालाल कुर्रे के बेटे राजकुमार कुर्रे की हालत गंभीर होने पर भर्ती कराया गया था ।