लूनकरनसर: रूस में मारे गए अर्जनसर निवासी अजय गोदारा के परिजनों को पांच-पांच करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग
अरजनसर के युवक अजय गोदारा की मौत का मामला तूल पकड़ लिया है। रूस-यूक्रेन युद्ध में मृत्यु का शिकार हुए अरजनसर निवासी युवा अजय गोदारा के प्रकरण पर अब राजनीति गर्मा गई है। लूणकरणसर से कांग्रेस विधायक प्रत्याशी व प्रदेश महासचिव डॉ. राजेंद्र मूँड तथा देहात कांग्रेस जिला सचिव महिपाल सारस्वत ने पत्र लिखकर परिजनों को पांच पांच करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग की है।