भितरवार: डडूमर में किसानों ने एक चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा
डडूमर में किसानों ने अपनी बोरवेल मोटर की केबल चोरी करने वाले एक चोर को पकड़ा है। किसानों ने स्वयं चोर को पड़कर भितरवार पुलिस के हवाले कर दिया। केवल चोरी से परेशान किसानों ने एकजुट होकर चोरों की तलाश शुरू की। भितरवार पुलिस मामले की जांच कर रही है।