चांदवा: बनहरदी कोयला खनन परियोजना CSR के तहत मेधावी छात्र छात्राओं को "उत्कर्ष छात्रवृत्ति" से किया गया सम्मानित
बनहरदी कोयला खनन परियोजना द्वारा परियोजना प्रभावित क्षेत्र आने वाले शासकीय विद्यालय परियोजना +2 उच्च विद्यालय , सासंग तथा शासकीय उच्च विद्यालय, बनहरदी तथा खैराटोली के छात्र /छात्राओं को मैरिट के आधार पर शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे उत्कर्ष छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत रुपए 3000.00 प्रति छात्र के मान से राशि प्रदान की गई।