किशनगढ़: सब्जी मंडी में पुलिसकर्मी ने समय पर सीपीआर देकर अचेत व्यक्ति की जान बचाई, मानवीयता का CCTV फुटेज आया सामने
मार्बल सिटी में पुलिसकर्मी बना रियल हीरो समय पर सीपीआर देकर बचाई अचेत व्यक्ति की जान शनिवार रात्रि 9:00 बजे मिली जानकारी सब्जी मंडी में देखने को मिला मानवीय संवेदना और कर्तव्यनिष्ठा का एक अद्भुत उदाहरण।मदनगंज थाना क्षेत्र सब्ज़ी मंडी में अचानक हुआ एक व्यक्ति अचेत।इस दौरान ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल करतार गुर्जर ने अपनी तत्परता से एक व्यक्ति की बचाई जान।