टोंक: शहर तेलियो की गली स्थित मकान से अज्ञात चोरों ने चुराए करीब ₹52 हजार की नगदी व सोने-चांदी के जेवरात
टोंक कोतवाली थाना क्षेत्र तेलियो की गली में स्थित मकान से अज्ञात चोरों ने करीब 52 हजार रुपए की नगदी व सोने चांदी के जेवरात चुरा कर ले गए।पीड़ित जुगल साहू ने रविवार को बताया कि रिश्तेदारी में शादी थी। सभी लोग शादी समारोह में गए थे। वापस लौटे तो अलमारी खुली पड़ी थी।ज्वेलरी के बॉक्स बेड पर खुले पड़े थे।