वैर: सैनी धर्मशाला पर सैनी समाज की बैठक में मृत्युभोज व तीये की बैठक में भोजन पर रोक सहित पांच मुद्दों पर पारित हुए प्रस्ताव
Weir, Bharatpur | Oct 12, 2025 रविवार दोपहर एक बजे से सैनी समाज शहर अध्यक्ष हरचदा सैनी की अध्यक्षता में सैनी धर्मशाला मे सैनी समाज की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे समाज मे व्याप्त कुरीतियों व बुराईयो पर चर्चा कर विचार विमर्श किया गया। समाज सुधार के पांच बिंदुओं पर विचार विमर्श के बाद प्रस्ताव लिया गया और उसे पारित किया गया।