लातेहार: लातेहार-मनिका पथ पर पथकी के जंगल में सड़क दुर्घटना, दंपति घायल
सदर अस्पताल लातेहार में घटना पर दंपति मोहम्मद इसराज अंसारी ने बताया कि लातेहार से मनिका कर्मही स्थित अपने घर बाइक से जा रहा था, तभी हल्की वर्षा होने लगी,जिससे बचने के लिए यात्री सेड में जाने का प्रयास कर रहे थे, तभी एक अज्ञात स्कार्पियो ने बाइक को धक्का मार कर फरार हो गया। इस घटना में मुझे हल्की चोट आई है मगर मेरी पत्नी शयबा बीबी गंभीर रूप से घायल है।