गया टाउन सीडी ब्लॉक: मोदी-नीतीश सरकार द्वारा गौतम अडानी को भागलपुर में जमीन देना किसानों के साथ धोखा: आरोप
मोदी- नीतीश की डबल इंजन वाली सरकार, सेठ गौतम अडानी को भागलपुर में गिफ्ट में दिए हजार एकड़ जमीन,विजय कुमार मिट्ठू।यह बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि सब प्रवक्ता विजय कुमार मिट्ठू ने गयाजी शहर स्थित अपने आवास पर आज दिनांक 16 सितंबर मंगलवार की दोपहर 1:30 में कहीं है।