सिमरी बख्तियारपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान संपन्न होने के बाद सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर में चुनावी चर्चा तेज
बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के मतदान संपन्न होने के बाद सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी चर्चाएं तेज हो गई हैं। शहर और ग्रामीण इलाकों के चौक-चौराहों पर लोग जीत हार के परिणामों को लेकर गहन विचार-विमर्श कर रहे हैं। गुरुवार शाम से ही और शुक्रवार को दिनभर शहर के विभिन्न चाय और पान की दुकानों पर परिणामों को लेकर बहस का दौर जारी रहा।