कोल: अलीगढ़ में हाइवे पर फायरिंग, प्रधानी रंजिश के मामले में 6 पर दर्ज हुआ मुकदमा
Koil, Aligarh | Sep 20, 2025 थाना रोरावर ग्राम तालसपुर के पास हाइवे पर फायरिंग की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौका मुआयना किया गया, मौके पर घायल व्यक्ति सलमान पुत्र पप्पू निवासी तालसपुर उम्र- 26 वर्ष के दाहिने कंधे में गोली लगने पर तत्काल घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया, फील्ड यूनिट टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई, प्राप्त तहरीर के आधार पर 4 नामजद