बाढ़: इलाहाबाद बैंक शाखा में महिला दुकानदार से ₹15 हजार की ठगी
Barh, Patna | Sep 15, 2025 सोमवार को दोपहर करीब 2:00 बजे बाढ़ स्थित इलाहाबाद बैंक शाखा में एक महिला दुकानदार से ठगी की घटना हुई। शहरी गांव की रहने वाली देवरानी देवी, जो गांव में श्रृंगार का दुकान चलाती हैं, बैंक से 40 हजार रुपए का लोन निकालने आई थीं। लोन के रुपए लेने के बाद एक अज्ञात महिला के पास आकर नकली नोट होने की बात कहकर रुपए ले लिए जिसमें से 15 हजार रुपए निकाल लिए।