कटनी नगर: आदिवासी परिवार ने एसपी कार्यालय के सामने शिकायतों की तख्ती लेकर दिया धरना, जटवारा का मामला
शिकायतों की तख्ती लेकर एक आदिवासी परिवार आज बुधवार दोपहर 2:00 बजे एसपी कार्यालय पहुंचा और यहां धरने पर बैठ गया मामला सुकराती आदिवासी का है जिसे उसका भतीजा अशोक खेत जाने और खेती करने से रोक रहा है। पुलिस कार्यवाही नही करती यह आरोप लगाया। बीते शनिवार को भी सुकराती इसी तरह धरने पर एसपी कार्यालय में बैठा था। इस संबंध में कुठला थाना प्रभारी द्वारा जानकारी दी गई।