भानुप्रतापपुर: भानुप्रतापपुर में सिंध समाज द्वारा निकाली गई आक्रोशित रैली, अमित बघेल पर एफआईआर दर्ज करने की की गई मांग
भानुप्रतापपुर में सिंध समाज के लोगों के द्वारा आज जोरदार आक्रोशित रैली निकाली गई।समाज के सैकड़ो लोगो ने थाने के सामने एकत्र होकर अमित बघेल पर एफआईआर दर्ज करने के मांग पर डटे रहे।सिंध समाज के प्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपते कहा कि अमित बघेल के द्वारा समाज के भावनाओं को आहत करने वाला बयान कृत्य किया है।इसके विरोध में यह रैली निकाली गई है।