गोरखपुर के घघसरा क्षेत्र में गेहूं की पहली सिंचाई का समय बीत चुका है, लेकिन किसानों को अब तक नहरों से पानी नहीं मिल पाया है। इससे लाखों रुपये खर्च कर कराई गई नहरों की सफाई का कार्य निरर्थक साबित होने की आशंका है। बखिरा पंप नहर को सरजू कैनाल से जोड़ा गया है, और घघसरा के बीच नहर की सफाई का काम भी जारी है।