लहार: लहार के बिजोरा रोड पर जुआ खेल रहे चार जुआरी गिरफ्तार, पुलिस ने ₹2400 किए ज़ब्त
Lahar, Bhind | Oct 18, 2025 लहार के बिजोरा रोड के पास चार जुआरी जुआ का फड लगाकर जुआ खेल रहे हैं इस बात की सूचना रावतपुरा थाना पुलिस को मुखबिर ने दी जिसके बाद मुखबिर के बताए स्थान पर आज शनिवार के रोज शाम 4 बजे तस्तीक करने के लिए पहुंची पुलिस गाड़ी को देखकर जुआरी भगाने का प्रयास करने लगे ने पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उन्हें धर दबोचा पकड़े गए चार जुआरियों से पुलिस ने 2400 रुपए जप्त किए है