सैदपुर: तुरना में खेत पर सो रहे कुम्हार की निर्मम हत्या से फैली सनसनी, चारपाई पर रक्तरंजित शव देख सहमे ग्रामीण
नंदगंज थाना-क्षेत्र के तुरना में पंचायत भवन के निकट स्थित अपने पम्पिंग सेट पर सो रहे मिट्टी के बर्तनों के कारीगर व छोटे किसान 65 वर्षीय केदार प्रजापति की बीती रात अज्ञात हत्यारों ने नृशंस हत्या कर दी। सुबह जब परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो उनमें कोहराम मच गया। बाद में सूचना पर वहाँ पहुँची स्थानीय पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।