जशपुर: तंत्र-मंत्र के शक में रिश्ते की फुआ की टांगी से बेरहमी से हत्या, आरोपी भतीजा गिरफ्तार: शशि मोहन सिंह, एसएसपी
जशपुर पुलिस से गुरुवार की दोपहर 2 बजे मिली जानकारी जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम जामुन जोबला में रिश्ते के भतीजे ने तंत्र-मंत्र के शक में अपनी फुआ की टांगी से वार कर हत्या कर दी। आरोपी मुकेश पहाड़ी (22 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।घटना 21 अक्टूबर की शाम की है, जब मृतका सुखाड़ी पहाड़ी अपने पति पंकज पहाड़ी के साथ हंडिया पीकर लौट रही थी।