धर्मशाला: कांगड़ा एयरपोर्ट पर धूमधाम से मनाया गया यात्री दिवस, विदेशी मेहमानों ने हिमाचली नृत्यों पर झूमे
प्रदेश के सबसे बड़े कांगड़ा एयरपोर्ट पर हवाई यात्रा कर पहुंचे पर्यटकों का जहां तिलक लगाकर स्वागत किया गया, वहीं हिमाचली लोकनृत्य से उनका पहाड़ी संस्कृति से परिचय करवाया गया, विदेशी पर्यटक पहाड़ी नृत्य देखकर इतने खुश हुए कि वियतनाम से आई किम न्गान खुद को नृत्य करने से रोक नहीं पाई।