सहार: भीखमपुर गांव में छठ पूजा चंदा विवाद को लेकर हुई मारपीट, पांच पर एससी/एसटी एक्ट में मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
Sahar, Bhojpur | Oct 29, 2025 चौरी थाना क्षेत्र के भीखमपुर गांव में छठ पूजा के चंदा को लेकर हुए विवाद के दौरान मारपीट और गाली-गलौज की घटना सामने आई है। इस मामले में पीड़ित शंकर राम के आवेदन पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है।जानकारी के अनुसार, छठ महापर्व के लिए चंदा संग्रह के दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई, जो बाद में मारपीट में बदल गई।