मुंगेर: हवाई अड्डा मैदान में चकदे मुंगेर और शंकर स्पोर्टिंग क्लब धरहरा के बीच खेला गया फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा मैच
Munger, Munger | Sep 16, 2025 मंगलवार शाम 4:00 सफियासराय हवाई अड्डा के मैदान में खेले जा रहे फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा मैच चकदे मुंगेर एवं शंकर स्पोर्टिंग क्लब धरहरा के बीच खेला गया। खेले गए मैच में पहले गोल मुंगेर की ओर से 15 मिनट में जर्सी नंबर 18 के विष्णु कुमार ने किया। हाफ टाइम के बाद मैच में आक्रामक रूप अख्तियार करते हुए धरहरा की टीम गोल करने का लगातार प्रयास करते रहे पर गोल करने