धरियावद: धरियावद विधायक थावरचन्द डामोर ने जिला कलेक्टर से महत्वपूर्ण मांगों पर की चर्चा
विधायक थावरचन्द मीणा ने गुरुवार को जिला कलेक्टर डॉ.अंजली राजौरिया से मुलाकात कर धरियावद क्षेत्र की गंभीर समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की और उनके समाधान हेतु शीघ्र कार्रवाई की मांग की।विधायक मीणा ने जाखम नहर परियोजना के अंतर्गत नहरों की सफाई व मरम्मत कार्य शीघ्र करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जाखम नहर परियोजना धरियावद क्षेत्र की सिंचाई व्यवस्था पर निर्भर है।