रूपवास क्षेत्र के नेशनल हाइवे संख्या 123 पर स्थित गहनौली मोड थाना पुलिस ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण के एक मामले में नामजद आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कृष्णवीर सिंह ने बताया कि गहनौली मोड थाने पर गत 4 जनवरी को लोकेश तुर्कपुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर थानाधिकारी कृष्णवीर सिंह मय जाप्ता ने अनुसंधान करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।