झारखंड में संविधान यात्रा का शुभारंभ 21 दिसंबर को देवघर स्थित गुरु कृपा सेवा धाम में रविवार दोपहर 12:00 से किया गया। इस अवसर पर प्रथम जन कलेक्टिव का आयोजन हुआ जिसके साथ राज्य के 14 जिलों में होने वाली इस यात्रा की औपचारिक शुरुआत हुई यह पहल We ,the people अभियान द्वारा शुरू की गई।