देहरादून CMI हॉस्पिटल में युवक की हरकत पड़ी भारी, नर्सिंग स्टाफ से छेड़छाड़ पर महिलाओं ने सिखाया सबक #DehradunNews
देहरादून के CMI हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ से छेड़छाड़ करना एक युवक को भारी पड़ गया। महिला स्टाफ ने आरोपी को मौके पर ही घेर लिया और थप्पड़ों से करारा जवाब दिया। बताया जा रहा है कि युवक ने अभद्र टिप्पणियां की थीं, जिससे नाराज़ होकर नर्सिंग स्टाफ ने खुद ही कार्रवाई कर दी। मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। #gbntoday #DehradunNews #CMIHospital #HospitalHarassment #NursingStaffSafety #WomenSafety #StopHarassment #DehradunCrime #UttarakhandNews #CMINurseIncident #RespectWomen #SelfDef